KAVI SINGH BIO
कवि सिंह
कवि सिंह का जन्म 2 जून 1998 को हरियाणा के जीन जिलें के जीवनपुर गॉंव में हुआ था।
इनकी प्रारंभिक पढ़ाई जीवनपुर गॉंव में हुई थी। बाद में रोहतक जिले में रहकर बी.ए. थर्ड़ ईयर पढई पूरी की,
गाने के प्रति उनमें रुझान अपने पिताजी के कारण आया, परन्तु उन्होनें अपने स्कूल के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
और वह कुछ अच्छा नही कर पायी, बाद में वह अपने पिताजी के साथ रहकर गाना सीखने लगी, कुछ समय बाद कवि सिंह की शादी कर दी गई। और उनके पति भी पेशे से सिंगर हैं, जिनका नाम प्रिंस कुमार हैं, और उनका एक सॉंग भी हिट रहा था। और वह गाना है देशी जवेदार..................
कवि सिंह के परिवार के बारे में बात करें तो जिनके पिताजी का नाम श्री रामकेश है श्री रामकेश जी को पूरा हरियाणा जानता है।
रामकेश जी बहुत ही मशहूर कलाकार हैं , कविसिंह की हॉवी खाना बनाने में और किताबें पढ़ने में हैं। कवि सिंह हमेशा देश भक्ति गाने ही गातीं हैं और एकाद ही भजन मिलेंगे, कविसिंह का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है, और उन्होंने यह मुकाम बहुत ही संघर्ष से हासिल किया है ।
Kavi Singh and Jiwanpurwala |
कवि सिंह ने गाया कोरोना पर गीत, कौन जिम्मेदार , बहुत ही सुन्दर। for lyrics click here
लोखड़ौन ३ पर गाया कवि सिंह ने सुन्दर गीत
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comments box.
Emoji