Nahi Jhukega Kabhi Tiranga Kavi Singh

 Nahi Jhukega Kabhi Tiranga Kavi Singh

Nahi Jhukega Kabhi Tiranga


  • Song : Nahi Jhukega Kabhi Tiranga
  • Singer : Kavi Singh
  • Writer : Kavi Bijan
  • Music : Vasu studio
  • Video : Bhuriya Narwal

Nahi Jhukega Kabhi Tiranga Lyrics-

नही झुकेगा कभी तिरंगा नही झुकेगा कभी तिरंगा, ये अभिमान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है,
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
दुश्‍मन की औंकात नहीं ये रणभूमि है शेरों की,
निड़र साहसी वीर हमारे, सैना बड़ी दिलेरों की।
आधुनिक हथियार हाथ में, अब न खैर लुटेरों की,
एकएक सैनिक भरा जोश में, लाश बिछादे ढ़ेरों की।
निशा मिटा अंधेरो कीहो, रोशन जहॉं हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
मानचित्र भारत का नक्‍शा, हीरे मोती जड़ा हुआ ।
चरण समुद्र धोता जिसके, शीश हिमालय खड़ा हुआ।
सोने चॉंदी खनिज पदार्थ, बहुतायत में पढ़ा हुआ ।
झेले सहस्‍त्र आक्रमण हमने जंग हजारों लड़ा हुआ।
सीना ताने खडा हुआ सीमा पर जवान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
शक्तिशाली है भारत पर, करता पहले वार नहीं,
सभी पड़ोसी मित्र हमारे, भारत जैसा यार नहीं।
अमन शांति नारा अपना, भारत जैसा प्‍यार नहीं।
अगर भड़क जाये सोले तो फिर, तो फिर भारत जैसा अंगार नहीं।
भारत सा प्रहार नहीं कहता वलिदान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
दुश्‍मन की गोली से डर कर कदम नही रुकने देगें।
भारत मॉं की सीमा में, ना दुश्‍मन को घुसने देगें।
कसम हमें इस माटी की ये माटी ना छुटने देगें।
देश का सिर कट जायें पर देश नहीं झुकने देगें।
ना कभी विजन लुटने देगें, रक्षक भगवान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।
सारे जहॉं से प्‍यारा है, ये हिन्‍दुस्‍तान हमारा है।

Enjoy the Lyrics with the video song...

Post a Comment

0 Comments